देश

ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने किया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष को सम्मानित

ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष हटाये गए,मनोज मौर्य और प्रदीप तिवारी में कोई एक हो सकता है अध्यक्ष

fb.watch/luqUyqff6_/?mibextid=afzh1R

 

 

 

गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा को सम्मानित किया गया और उनसे अपेक्षा की गई पत्रकारों के किसी भी तरह के उत्पीड़न व समस्या में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सहयोग करेगा ।


आज सिंचाई विभाग के डाक बंगला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा रहे। इस अवसर पर एसपी मिश्रा मंडल अध्यक्ष, मनोज मौर्या, प्रदीप तिवारी व संगठन के लोगों द्वारा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष कैलाश वर्मा को सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में कैलाश वर्मा ने कहा कि श्रमजीवी और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मिलकर कार्य करेंगे,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के किसी भी सदस्य का जो वास्तव में पत्रकारिता के लिए उत्पीड़ित किया जाएगा या उसके साथ ज्यादती होगी उसकी मदद करेगा और कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा।श्री वर्मा ने कहा वैसे तो पत्रकारों पर आरोप लगते ही रहते हैं लेकिन यह आरोप केवल आरोप ही होने चाहिए इसमें सच्चाई नहीं होनी चाहिए,तो श्रमजीवी यूनियन पूरी तरह से उनकी मदद करेगा। मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन छोड़ने के 20 वर्ष बाद आज कैलाश वर्मा जी संगठन के किसी बैठक में भाग लिए हैं

जिनका संगठन हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता है। उन्होंने कहा अभी तक हम अकेले थे अब श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हमारे साथ हैं किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होगा। उनका जमकर मुकाबला किया जाएगा।इस अवसर पर संगठन के लोगों ने मंडल अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया वही मंडल अध्यक्ष द्वारा बैठक में आए सभी पत्रकार सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया।कार्यक्रम को मनोज मौर्या ने संबोधित करते हुए कहा कि हम निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तो कोई हमें पीछे नहीं कर सकता। हम सभी सदस्य एक नेतृत्व में काम करेंगे।प्रदीप तिवारी ने कहा कि हमें अपने से वरिष्ठ लोगों का सम्मान करना चाहिए तभी वह हम लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे।संगठन चाहे जो हो उसके सदस्य पत्रकार ही होंगे। कार्यक्रम में जिलेभर से और बहराइच जनपद से करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों में महिला पत्रकार ने भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}