किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
करमडीह कला गांव के पंचायत भवन में लगा कैंप
इटियाथोक गोंडा। किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश सरकार ने एक खास अभियान की शुरुआत की है।यह अभियान उन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी, जो इस योजना के तहत वंचित हैं।इसका मतलब है कि जिन किसानों को योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा था, वे भी लाभ उठा सकेंगे।
*पुरानी किस्त भी मिलेगी*
नोडल अधिकारी मजहर हुसैन ने बताया कि इस योजना के तहत वंचित रह चुके किसानों को सिर्फ जोड़ा ही नहीं जाएगा, बल्कि पुरानी किस्त का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है और जनपद सहित पूरे ब्लॉक में इसे चलाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट का आधार से जोड़ने, ई-केवाईसी, भू लेखन और अन्य काम किए जा रहे हैं।
*85 ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान*
सभी किसानों को इस योजना के तहत लाभ देने के लिए इटियाथोक विकासखंड के सभी 85 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को करमडीह कला ग्राम पंचायत में कैंप लगाया गया। जिसमें 80 किसानों ने प्रतिभाग किया।पांच कृषकों की ईकेवाईसी की समस्या को मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान कृष्णावती, नगमा,लल्लन तिवारी आदि मौजूद रहे।
*अभी तक इतनी भेजी जा चुकी है रकम*
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को की थी। इसके तहत किसानों के अकाउंट में छह हजार रुपये भेजे जाते हैं।अभी तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है।