Uncategorised
एसीएमओ ने सीएचसी इटियाथोक का किया औचक निरीक्षण
एसीएमओ ने देर रात इटियाथोक सीएचसी का निरीक्षण किया
इटियाथोक,गोंडा। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इटियाथोक का बीती देर रात्रि अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।अचानक अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।एसीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर, इमरजेंसी, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में रात्रि ड्यूटी में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों के मौजूदगी की जांच करने के दौरान सभी उपस्थित मिले। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार, डॉ सुरेश प्रजापति सहित सभी कर्मचारी मौजूद मिले।