एम्बुलेंस में पैदा हुई बच्ची,जच्चा बच्चा की गयी जान,परिजनों में छाया मातम
गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय बच्ची की अस्पताल पहुचने पर माता की हुई मृत्यु,
गोण्डा।परसपुर क्षेत्र के कन्डरु पूरे तिवारी के रहने वाले इंद्रजीत के परिवार में उस समय मानो दुःख का पहाड़ टूट पड़ा, जब गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय जन्मी बच्ची की मृत्यु हो गई। एम्बुलेंस अस्पताल पहुंचते ही प्रसूता महिला की भी मौत हो गयी। जिससे स्वजनों में चीख पुकार मच गया। कन्डरु गांव की आशा कर्मी अनीता तिवारी ने बताया कि तिवारी पुरवा गांव की रहने वाले इन्द्र जीत की गर्भवती पत्नी सोनी की अचानक तबियत खराब हुई। बुधवार को दोपहर बाद गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में बच्ची पैदा हुई। और थोड़ी देर में बच्ची की मृत्यु हो गयी। एम्बुलेंस सीएचसी पहुंचते ही प्रसूता महिला की अचानक मौत हो गयी। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गया। उसने बताया कि इससे पहले प्रसव में महिला के ऑपरेशन से दो बच्चे पैदा हुए थे। महिला की तबियत काफी दिन से खराब होने से उसके पैर में सूजन का निजी अस्पताल गोण्डा में इलाज चल रहा था। इस बाबत परसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर लवकेश शुक्ला का कहना है कि निजी वाहन से परिजन शव लेकर अपने घर गये। परसपुर थाना के प्रभारी एसएचओ रमाशंकर राय का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।