राजनीति
लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा ने बताई सरकार की उपलब्धियां
इटियाथोक ब्लॉक सभागार में भाजपाइयों की अहम बैठक
इटियाथोक गोंडा। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमें कार्यकर्ताओं से जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की अपील की गई।सोमवार को यहां ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा की अध्यक्षता में लाभार्थी सम्मेलन हुआ।कार्यक्रम में बोलते हुए गोंडा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने कहा,कि पिछले 8-9 वर्षों में देश के अंदर परिवर्तन की धारा बह रही है।विकास की लंबी यात्रा चल रही है, जिसका लाभ हर जनमानस को मिल रहा है।जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा,कि केंद्र सरकार आम आदमी के विकास के लिए कार्य कर रही है।कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान विधानसभा संयोजक राकेश चतुर्वेदी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।