क्राइम
आखिरकार नवागत डीएम के चार्ज लेने के तीसरे दिन ही शत्रु सम्पत्ति को बेदखल क्यो किया गया
2007 से शत्रु सम्पत्ति पर चेयरमैन व इनके परिजनों का है कब्जा
गोण्डा।नवागतhttps://fb.watch/laJ43uf1Cd/?mibextid=ZbWKwL
जिलाधिकारी के चार्ज लेने के तीसरे दिन ही चेयरमैन के आवास को सील कर प्रशासन बेदखल कर कब्जे में ले लिया है। पिछले 16 वर्षों से चेयरमैन व इनके परिजनों के कब्जे में रकाबगंज का मकान नम्बर 15 और दुकान नम्बर 16 था,चार माह पूर्व आवास को खाली करने का आदेश दिया था लेकिन अब तक खाली नही कराया गया।इसी चार माह में अम्बेडकर चौराहे पर दोनों तरफ की दुकाने,महिला असपताल के सामने,तिरंगा काम्प्लेक्स को अतिक्रमण के लिये चिन्हित किया गया। लेकिन नापने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था,लेकिन अब शुरुवात हुई है तो देखना है कहां तक अतिक्रमण हटता है।