गोण्डा कटरा बाजार ।शुक्रवार को राम पियारे शुक्ल इंटर कालेज परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर 28 मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भवानी भीख शुक्ल ने बच्चो को साइकिल, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य देव व्रत शुक्ला ने बताया कि प्रबंधक महोदय ने अपने पिता राम प्यारे शुक्ल की स्मृति में इस प्रतियोगिता की शुरुवात किया है। जिसमे न्याय पंचायत विरवा, पूरे बहोरी व जमथरा के परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा पांच से आठ के बच्चो के बीच पढ़ने और आगे बढ़ने की ललक को आगे बढ़ाने और उनमें विश्वास भरने के लिए इसकी शुरुवात की गई है।
इस प्रतियोगिता में अध्ययनरत करीब 256 बच्चो के बीच जनरल नालेज, सम सामयिक विषयों, उनकी तार्किक शक्ति की प्रतिभा खोज के लिए परीक्षा कराई गई थी। सबसे अधिक अंक पाने वाले तीन बच्चो जूनियर स्कूल महापारा के अमरेश कुमार को साइकिल, रवि गोस्वामी को टेबुल फैन, शुभम यादव को सीलिंग फैन तथा दो दर्जन से अधिक बच्चों को अध्धयन सामग्री सहित कई उपयोगी वस्तु प्रदान कर प्रबंधक ने उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में पढ़ रही छात्रा सुभी शुक्ल व छात्र अनुराग मिश्र ने किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा गीत, नाटक, प्रहसन, नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीभगवान शुक्ल, राम सभा तिवारी, सत्य जीत पांडे, विपिन तिवारी, सहित सहित शिक्षक राजेश पांडेय, प्रदीप यादव, राजेंद्र दुबे कई गणमान्य नागरिक अभिभावक शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।