मातृ दिवस पर बच्चों ने स्वयं ग्रीटिंग कार्ड बना कर माताओं को दिया,माताओं के छलके आंशू
मातृ प्रेम देखकर कई माताएं अपनी अश्रु को न रोक पाई,उनकी आंखों से छलक आएआसू
गोण्डा।केसीआईटी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मदर डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चो ने विभिन्न मातृ प्रेम से संबंधित कार्यक्रम ग्रुप डांस प्रस्तुत किए और अपनी मां के लिए स्वयं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी मां को दिया बच्चो की माताओं ने भी डांस ,कुर्सी रेस,गायन कार्यक्रम में बच्चो के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , बच्चो का अपनी मां के प्रति मातृ प्रेम देखकर कई माताएं अपनी अश्रु को न रोक पाई और उनकी आंखों से आसू छलक आए।
के सी आई टी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक कमलेश कुमार पटेल और प्रधानाचार्या अंकिता श्रीवास्तव ने माताओं को समर्पित इस कार्यक्रम देख रेख व संचालन किया तथा कार्यक्रम में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली माताओं को विद्यालय द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अंजलि श्रीवास्तव, फरहीन अंसारी, काव्या, बिंदु तिवारी, सिमरन ,अजिता पटेल ,दुर्गेश तिवारी,माला द्विवेदी, स्नेहा पटेल ,रोली ओझा, अमरीन बानो, बेबी श्रीवास्तव , अंजू मिश्रा,रानी सिंह, अंजली मिश्रा, मंजू,बबली ,राजेश्वर दयाल आदि उपस्थित रहे।