मतदान केंद्र में भरा पानी,मतदाताओं की इस केंद्र पर होगी कड़ी परीक्षा
मतदाता कैसे करेंगे मतदान
https://fb.watch/ki3URZrrje/?mibextid=RUbZ1f
मतदान केंद्र में भरा पानी,मतदाताओं की इस केंद्र पर होगी कड़ी परीक्ष
गोंडा जिले के तीन नगरपालिका और सात नगर पंचायत का कल मतदान होना है आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है लेकिन दोपहर से ही भारी बारिश होने के कारण जहां पोलिंग पार्टियों को जाने में दिक्कत हुई, वही कुछ मतदान केंद्रों पर पानी भर गया है, जिसके कारण मतदाताओं को पानी में खड़े होकर मत देना पड़ेगा। हालांकि प्रशासन ने कुछ मतदान केंद्रों पर टैंकर भेजकर पानी को निकलवा रही है जिससे मतदाता मतदान कर सकें।
गोंडा नगर पालिका का यह श्री गांधी विद्यालय रेलवे इंटर कॉलेज मतदान केंद्र है जहां एक दर्जन बूथ है यहां रानी बाजार ,बड़गांव,खैरा कालोनी, रेलवे कॉलोनी का मतदान होना है।यहां करीब साढे आठ हजार मतदाता है जो कल मतदान करेंगे। मैदान में आप देख सकते हैं पूरा मैदान पानी से भरा हुआ है यहां मतदान कर्मी भी आ चुके है प्रशासन द्वारा एक टैंकर पानी निकालने के लिए भेजा गया है, अब पानी कितना निकल पा रहा है यह तो सुबह देखना पड़ेगा।फिर हाल मतदाताओं को पानी में खड़े होकर मतदान करना पड़ेगा।