क्राइम
नशे में धुत नशेड़ियों ने मंदिर परिसर में पुजारी के ऊपर चढ़ाया कार,पुजारी की हालत नाजुक
पुजारी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

गोण्डा।मनकापुर थाना अंतर्गत इटिहवा पुल के पास बने ज्ञानीपुर सम्मय माता मंदिर में आज दोपहर तीन लड़के मारुति वैन में सवार होकर आए और वहीं रुके रहे,जैसे ही पुजारी मंदिर के सामने लगे इंडिया मार्का नल के पास पहुंचा,वैसे ही लड़कों ने पुजारी के ऊपर कार चढ़ा दिया।
पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगों की मदद से पुजारी को सीएससी मनकापुर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गम्भीर होने पर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
कार में सवार ड्राइवर मुंशी अली पुत्र मुक्कू अली नवाबगंज कल्याणपुर व रमेश पुत्र राजेश चोबेपुर एंव एक अज्ञात लोग शराब के नशे मे होकर यह कृत्य किये।