मातृत्व इकाई का सीएमओ ने किया शुभारंभ, प्रसूताओं को मिलेगा लाभ
30 सैय्या वाले मेटरनिटी हॉस्पिटल का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि बर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया
इटियाथोक,गोंडा। मातृ व शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संजीदा है। इसके तहत इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मैटरनिटी विंग शुरु हो गया।सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने फीटा काटकर उद्घाटन किया। अब कस्बा इटियाथोक समेत विकासखंड के दर्जनों गांवों के मरीजों को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक में स्थापित मैटरनिटी विंग के उदघाटन मौके पर सीएमओ ने कहा कि विभाग मां और शिशु के स्वास्थ्य को लेकर बेहद संजीदा हैं। प्रसव के लिए आईं महिलाओं को जिला महिला अस्पताल पहुंचने में समय लगता था, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब यहां मैटरनिटी विंग शुरू हो जाने से आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा। मेटरनिटी विंग में 30 बेड हैं। साथ ही, यहां पर प्रसूताओं को सभी प्रकार की जांचों की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार पासवान, डॉ एसके प्रजापति, दिनेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।