धोखाधड़ी के अभियुक्त ने पुलिस अभिरक्षा में पी लिया, एसिड लखनऊ रेफर
धोखाधड़ी के मुकदमे में किया था गिरफ्तार
गोण्डा। धोखाधड़ी के तीन दर्जन मुकदमों में वांछित अभियुक्त ने पुलिस के अभिरक्षा में एसिड पी कर आत्महत्या का प्रयास किया। उस की हालत खराब होने पर उस को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। उस की हालत गम्भीर बताई गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पुरम निवासी 55 वर्षीय राज कुमार लाल श्रीवास्तव पुत्र दीप चन्द्र लाल श्रीवास्तव धोखाधड़ी के तीन दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित है। पुलिस इस की तलाश काफी दिनों से कर रही थी। पुलिस ने इस को इस के घर से गिरफ्तार कर के कोतवाली नगर में लाई थी,उस को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। तभी उस ने तभी एसिड पी लिया। एसिड पीने के बाद उस की तबियत खराब होने लगे। पुलिस ने उस को अन्न फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उस को लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब इस को पकड़ा गया तो यह उल्टी करने लगा। तबियत खराब होने की वजह से उस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।