दो महिलाएं चढ़ी दहेज की बेदी दर्ज हुआ मुकदमा
एक परसपुर तो दूसरी कौड़िया थाना क्षेत्र में चढ़ी दहेज की बेदी

गोण्डा। जिले में अलग अलग थाना क्षत्रो में दो महिलाओं को दहेज न मिलने से उन की हत्या कर दी गई। परिजनों ने दहेज ह -त्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परसपुर थाना क्षेत्र के रूपी पुरवा मैजा विशुन पुर कला निवासी 21वर्षीय काजोल मिश्रा पत्नी सिया राम पांडेय की दहेज के लिए ह-त्या कर दी गई।मृतका के पिता पसका पांडेय पुरवा निवासी संगम लाल मिश्रा ने थाने पर तहरीर दिया कि उस ने अपने पुत्री की शादी सिया राम पांडेय के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज में मोटर साइकिल औऱ एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जिस को लेकर उस को प्रताड़ित करते थे। शनिवार की सुबह उस को पीट पीट कर ह-त्या कर दिया। तहरीर पर पति सहित दो लोगो के खिलाफ में दहेज ह-त्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कौड़िया थाना क्षेत्र के सेहरिया कला निवासी सायरा पत्नी मुस्लिम की गला दबा कर ह-त्या कर दी गई। मो शहीद निवासी कोटिया मदारा कौड़िया ने थाने पर तहरीर दिया है कि उस ने अपने बहन की शादी मो मुस्लिम के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज में पचास हजार रुपये और सोने की जंजीर की मांग करने लगे। जिस को लेकर उस को अक्सर प्रताड़ित करते थे। तहरीर पर पति मो मुस्लिम, ससुर चांद अली और जेठ जगमन के खिलाफ में दहेज ह-त्या का मुकदमा दर्ज कराया है।