जिले में 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है अब तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है
मतदान की गति है बहुत धीमी
https://fb.watch/ki-SwjrKKG/?mibextid=RUbZ1f
जिले में 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है अब तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है
आज गोंडा जनपद के 10 नगर निकाय एवं नगर पंचायत में मतदान हो रहा है यहां कुल 262000 मतदाता मतदान करेंगे प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है हम इस समय गांधी विद्यालय रेलवे इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर खड़े हुए हैं नगर पालिका गोंडा में 11 प्रत्याशी मैदान में हालांकि इस मैदान में कल बारिश होने के कारण जलभराव हो गया था लेकिन जिला प्रशासन के सक्रियता के कारण टैंकर से पानी खाली करा दिया गया है।मतदान केंद्र मतदान लायक हो गया है यहां प्रातः से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है मौसम ठीक होने के कारण फिलहाल अभी मतदाताओं की संख्या कम है लेकिन यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। पूरे जनपद में 10 पदों के लिए 103 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, 173 सभासद पद के लिए 865 प्रत्याशी पूरे जनपद में 323 बूथ हैं जनपद कुल 14 ज़ोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है नगर पालिका गोंडा की बात की जाए तो नगर पालिका गोंडा में एक लाख 5 हजार मतदाता है जनपद में 10 पिंक बूथ बनाए गए जहां प्रात से ही मतदान किए जा रहे है।