जर्जर हो चुके विसुही नदी पुल की रेलिंग भी टूटी, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार
पुल की रेलिंग टूटी, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार
गोंडा। इटियाथोक कस्बा स्थित गोंडा- बलरामपुर राजमार्ग पर ब्रिटिश शासन काल में बनाए गए विसुही नदी का पुल इतना जर्जर हो गया है, कि कई जगह नीचे से दरक रहा है।वहीं दूसरी तरफ पुल के किनारे लगी रेलिंग टूट चुकी है। इस पुल पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे तो देखने को मिलते ही रहते हैं,लेकिन अब प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार करता नजर आ रहा है।पुल इतना संकरा है,कि दिन में वाहनों के लिए वनवे व्यवस्था लागू करनी पड़ती है।इससे पुल के दोनों ओर अक्सर जाम लग जाता है।गोंडा व बलरामपुर दोनों जनपदों को जोड़ने वाले इस हाईवे पर प्रतिदिन हजारों हल्के और भारी वाहनों के साथ स्कूल बस,ट्रक, ट्रैक्टर, एंबुलेंस आदि का आवागमन रहता है।
*ध्यान नहीं दे रहे जनप्रतिनिधि व विभागीय जिम्मेदार*
स्थानीय लोग बताते हैं,कि करीब छह वर्ष पूर्व सड़क को टूलेन बनाया गया,लेकिन विभाग के जिम्मेदारों ने नए पुल का निर्माण कराना मुनासिब नहीं समझा। बुजुर्ग बताते हैं,कि जब यह पुल बना था उस वक्त की तुलना में वाहनों का दबाव अब कई गुना बढ़ गया है। पुल पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं,और नीचे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त है। कस्बे के लोगों का कहना है, कई बार इस पुल के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
*पुल की रेलिंग भी टूटी, हो सकता है बड़ा हादसा*
लगभग 100 साल पुराना यह पुल आज जर्जर हालत में दिखाई पड़ रहा है।अभी तक तो कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन पुल की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। करीब दो महीने से पुल के किनारे लगी रेलिंग भी टूटी हुई है, जिसकी वजह से कोई वाहन पुल के नीचे भी गिर सकता है।