राजनीति
कांग्रेस द्वारा बजरंगदल पर प्रतिबन्ध की घोषणा पर बजरंगियों में उफान,फूंका पुतला,किया हनुमान चालीसा का पाठ
विकास खंडों में कांग्रेस का पुतला फूंका

गोण्डा।कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा दुखहरण नाथ मंदिर पर आज शारदा कांत पांडेय के नेतृत्व में बजरंगदल के पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा सनातन विरोधी राष्ट्र विरोधी कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंक कर विरोध किया।
कांग्रेस के इस प्रस्ताव से हिंदू जनमानस में कांग्रेस के प्रति विरोध में गोंडा जनपद में सभी विकासखंड सभी नगरों में हनुमान चालीसा का पाठ तथा कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका गया। शारदा कांत पांडे ने बताया
बजरंग दल, सनातन धर्म,राष्ट्र रक्षा, तथा देश में किसी भी प्रकार संकट आने पर बजरंग दल हमेशा निष्ठा पूर्वक समाज की सेवा करती रहती है। बजरंग दल पर कोई सवाल उठाए कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आवश्यकता पड़ी तो यह विरोध प्रदर्शन आगे तक चलेगा।