Uncategorised
शतचंडी महायज्ञ की धूमधाम से निकली कलश यात्रा
श्री चंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन व हनुमान जी एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड के ग्राम पंचायत अहिरौलिया में नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ।गाजे-बाजे के बीच यात्रा में हर तरफ भक्ति का माहौल छाया रहा।कलश यात्रा की तैयारी सुबह से शुरू हुई।जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। महिलाएं व बालिकाएं भी कलश लिए वहां पहुंचने लगीं।दस बजे धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।लोग यज्ञ स्थल से कुआंना नदी के घाट पर पहुंचकर जल भरा।पुन: यज्ञ स्थल पहुंचकर मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित हुआ।इस दौरान यज्ञाधीश कौशल किशोर दास जी महाराज, यज्ञाचार्य सीताराम दास जी महाराज, जानकी घाट अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक शिवशरण दास शास्त्री व असंख्य ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।