सरकारी भूमि कब्जाने में दो के खिलाफ एफआईआर
हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इटियाथोक,गोंडा।सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर जांच के बाद उच्च अधिकारियों ने एफआईआर के आदेश दिए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव बेलवा बहुता का है।हल्का लेखपाल सूर्य नारायण द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है, कि राजस्व ग्राम बेलवा बहुता में गाटा संख्या 302/0.012 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में खाद गड्ढा भूमि के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि पर गांव के रामराज पुत्र छेदी व मेवालाल पुत्र रामराज के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर आरोपियों को निर्माण न करने की हिदायत दी गई। बावजूद इसके आरोपियों द्वारा सरकारी भूमि पर बुनियाद भरकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया। मना करने पर आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झगड़ा बवाल करने पर उतारू हो गए।प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है।