क्राइम
खलिहान की भूमि कब्जा करने वाले पर मुकदमा दर्ज
आरोपित के खिलाफ लोक निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के हरदैया गांव में खलिहान की भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।इस प्रकरण में हल्का लेखपाल मुक्तेश्वर लाल ने इटियाथोक कोतवाली में आरोपित के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल ने बताया,कि सूचना मिली थी कि अशोक गोस्वामी पुत्र जय जय राम द्वारा खलिहान की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है।सूचना मिलने पर गांव में पहुंचकर आरोपित को नोटिस देते हुए काम रोकने का निर्देश दिया गया था।लेकिन इसके बावजूद आरोपित द्वारा काम कराया जा रहा था।कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया,कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।