मणिपुर घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी
इटियाथोक,गोंडा।मणिपुर में हुए महिलाओं पर हिंसा मामले को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को मेहनौन विधानसभा अंतर्गत दिलाली पुरवा गांव में मजदूर कांग्रेस नेता राजबहादुर तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मराज सिंह के नेतृत्व में मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए हिंसा की घटना को लेकर निंदा की गई।कांग्रेस नेता रामप्रसाद, युवक कांग्रेस नेता बेला प्रताप शुक्ल व मजदूर कांग्रेस नेता शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपुर की सरकार ने अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। अंत में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, कि देश की आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी मणिपुर हिंसा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।विजय बहादुर, देवता प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार वर्मा, मुनीर अहमद, चंद्रशेखर, कादिर अली, अनिल कुमार, अंकित कुमार,राहुल कुमार, सुशीला, रानी देवी,सुनीता, पूनम, किरण,रेखा,रीता, मंजू आदि उपस्थित रहे।